चूरू। ग्राम सोमासी के गुरुकुल एकेडमी में जिला स्तरीय जूनियर वर्ग छात्र-छात्राओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सचिव मुस्ताक खान थे। वहीं एडीईओ नारायण मेघवाल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवर लाल डूडी, गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर महेश ढूकिया, बीडीसी मेंबर सुनील मेघवाल, चूरू जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष शकील दुर्रानी, सहीराम पूनिया, छात्र नेता प्रीत चांवरिया, फरमान खान, पुलकित चौधरी, प्रधानाचार्य रविन्द्र बेनीवाल, रामकुमार मेहरा, दिनेश पूनिया, पवन पूनिया आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का षुभारम्भ किया। आयोजकों ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुस्ताक खान ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गुरुकुल एकेडमी के डायरेक्टर महेश ढूकिया व सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और विजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उप विजेता को भविष्य में ओर अधिक मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। खान ने कहा कि खेल से व्यक्ति का षारिरीक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय आसलसर ने राजकीय उच्च मध्यमिक विद्यालय ख्याली को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं छात्रा वर्ग में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आसलसर ने राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय आसलखेड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया। अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता पुलकित चौधरी ने किया। महेश ढूकिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।











