
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में इंजीनियर डे पर पंसारी लॉयन अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में इंजीनियर नागरमल जांगिड़, इंजीनियर राकेश विजय एवं इंजीनियर अरविंद झाझड़िया का क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत द्वारा पुष्पमाला एवं क्लब संरक्षक एसएन शर्मा द्वारा सम्मान पत्र देकर इंजीनियर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन भागीरथप्रसाद जांगिड़, रीजन 18 पुष्य के रीजन चेयरपर्सन लॉयन डॉ. एनएस नरूका, क्लब संरक्षक एसएन शर्मा, लॉयन डॉ. उम्मेदसिंह, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, एमजेफ लॉयन नरेंद्र व्यास, लॉयन महिपालसिंह, पूर्व अध्यक्ष लॉयन डॉ. बबिता कुमावत, लॉयन शिवकुमार जांगिड़, लॉयन शकुंतला पुरोहित, एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, लॉयन कैलाश सिंघानिया, लॉयन मुबारक अली सहित अन्य जन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के संयोजक लॉयन शिवकुमार जांगिड़ थे।














