जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित अंडर-11 व अंडर-13 प्रतियोगिता का समापन

0
83
Screenshot

विजेताओं को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित, पुलिस लाइन आरआई सत्यवीर सिंह मीणा ने खिलाड़ियों को हार-जीत से ऊपर उठकर खेलने की दी प्रेरणा

चूरू। जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय अण्डर 11 वर्ग व अण्डर 13 वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को अतिथियों ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। अण्डर 11 वर्ग में बिदासर के नारायण विजेता एव चूरू के मन्वित उपविजेता रहे।इसी तरह अण्डर 13 वर्ग में चूरू के अशोक विजेता व बीदासर के ललित उपविजेता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस लाईन के आरआई सत्यवीर सिंह मीणा ने कहा कि खेल में खिलाड़ी कभी भी हारजीत का महत्व न समझे। खिलाड़ी सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देवें। जिससे खिलाड़ी के खेल में निखार आ सके। कार्यक्रम में डॉ.एफएच गौरी व पुलिस विभाग के मनोज लांबा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष किशोर राजपाल ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।फोटो- चूरू, जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में चल रही दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन पर छात्रओं का सम्मान करते अतिथि।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया आई एफ डब्ल्यू जे की स्मारिका का विमोचन

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here