चूरू। उत्तरादा बाजार के दुर्गा भवन में स्वर्णकार समाज की ओर से श्रीसावित्री जन कल्याण ट्रस्ट कोटड़ी धाम के निर्वाचन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारंभ स्वर्णकार समाज के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक में कोटड़ी धाम के अध्यक्ष सीकर के रामकुमार तोषावड ने बताया कि श्रीसावित्री जन कल्याण ट्रस्ट के तत्वावधान में एक विशेष विचार-विमर्श एवं सामाजिक कोटड़ी धाम के ट्रस्ट के चूनाव पर चर्चा की गई। बैठक में स्वर्णकार समाज के प्रबुद्धजनों ने अपने अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर विजय कुमार हिसार, शम्भुदयाल व पुर्व अध्यक्ष शिवभगवान भवण ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में स्वर्णकार समाज के लोग मौजूद रहे।