चूरू। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम ढ़ाणी लालसिंह पुरा में 14 से 20 सितंबर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा बालाजी मंदिर से रवाना होकर मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंची। मुख्य यजमान चिमनाराम किरोड़ीवाल ने सपत्निक पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। कथा का वाचन रामगढ़ शेखावाटी के कथावाचक पंडित लालचंद पुरोहित अपनी मधुर वाणी से प्रतिदिन प्रातः 9 से 12 बजे तक और दोपहर 2 से 5 बजे तक करेंगे। पुरोहित ने बताया कि कथा 20 सितम्बर तक चलेगी और 21 सितम्बर को महायज्ञ के साथ कथा का समापन होगा। इस अवसर पर मोहनलाल सैनी, मुरारी लाल, महेश कुमार, आनंद सैनी, मनीष गोस्वामी, गोविंद, सुभाष किरोड़ीवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष उपस्थित थे।