द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर प्रार्थना सभा के साथ संपन्न

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के निर्देश के अनुपालना में स्थानीय संघ उदयपुरवाटी एवं गुढ़ागौड़जी का द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर नौ से 13 सितंबर तक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में संपन्न हुआ। सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि यह शिविर स्वर्गीय आनंद शर्मा की स्मृति में उनके पुत्र एडवोकेट अंकुर शर्मा, विनोद शर्मा एवं अशोक शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया गया। जिसमें इन भामाशाहों द्वारा 50 विद्यालयों के 300 से अधिक स्काउट गाइड की भोजन, अल्पाहार तथा पारितोषिक वितरण की व्यवस्था की गई। एडवोकेट अंकुर शर्मा एवं उनके परिवार द्वारा प्रशिक्षण देने वाले सभी शिक्षकों को शॉल, श्रीफल, साफा, स्मृति चिह्न एवं मैडल पहनाकर स्वागत तथा अभिनंदन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया एवं विजेता स्काउट्स गाइड्स को भी पुरस्कृत किया गया। शिविर संचालक एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त चिरंजीलाल शर्मा ने बताया कि शिविर में समय-समय पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, सहायक जिला कमिश्नर एवं झुंझुनूं सीओ स्काउट महेश कालावत ने शिविर का आकस्मिक विजिट कर व्यवस्थाओं पर संतोष जताया एवं भामाशाह अंकुर शर्मा एवं उनके परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर संचालक शर्मा ने बताया कि शिविर में नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, चिह्न सेल्यूट, ध्वज शिष्टाचार, मैपिंग, अनुमान लगाना, प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में सहायक लीडर ट्रेनर शिवप्रसाद वर्मा, संरक्षक भंवरसिंह शेखावत, सतपाल गोठवाल, अजय काजला, झाबरमल, रामफूल मीणा, उर्मिला, पूजा, मोनिका, शंकरसिंह सहित विद्यालय प्रधानाचार्य स्नेहलता वर्मा का विशेष योगदान रहा। शिविर के अंतिम दिन सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वजावतरण तथा राष्ट्रगान के साथ शिविर का समापन हुआ।

राजस्थान वक्फ बोर्ड ने भेजी पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री | Ashok Gehlot | Wakf Board Relief

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News

चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here