चिड़ावा । शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शनिवार को श्री जमनादास अडूकिया राजकीय उच्च माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिड़ावा में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम व्यक्तित्व विकास ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पीईईओ स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी ने बताया कि कार्यक्रम में कुल दस प्रकार की हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निबंध लेखन, वाद—विवाद एवं एकल गायन प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी माध्यम थी। इनमें कक्षा पांच से आठ वाद विवाद प्रतियोगिता अंग्रेजी में मोहनपुर की पल्लवी विजेता रही। हिंदी माध्यम में धतरवाला से सरिता विजेता रही। कक्षा नौ से 12 वर्ग वाद-विवाद प्रतियोगिता अंग्रेजी में ओजटू से जैस्मिन विजेता रही। हिंदी माध्यम में भव्य अडूकिया चिड़ावा से विजेता रहे। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में कक्षा पांच से आठ अंग्रेजी माध्यम में गुंजन अडूकिया तथा हिंदी माध्यम में जीविका विजेता रही। कक्षा नौ से 12 निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी माध्यम में तनु ओजटू विजेता और हिंदी माध्यम में गुनिया अडूकिया विजेता रही। एकल गायन प्रतियोगिता में पांच से आठ वर्ग में खुशी लंबा गोठड़ा विजेता रही और कक्षा नौ से 12 में लक्ष्मी अडूकिया विजेता रही। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की ओर से निर्णायक की भूमिका मनदीप सिंह कटेवा व्याख्याता अलीपुर, रेणु कुमारी व्याख्याता नुनिया गोठड़ा निभाई। प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाण पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सभी विजेता विद्यार्थियों का सम्मान किया। इस मौके पर प्रभारी अध्यापिका सुनिता कुमारी और कुसुमलता अध्यापिका ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम पश्चात बाल संसद का गठन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री, पयार्वरण मंत्री, स्वच्छता मंत्री, शिक्षा मंत्री, बागवानी मंत्री, खेल मंत्री आदि के दायित्व छह सदनवार दिए गए। कार्यक्रम में व्याख्याता वंदना, नरेंद्रप्रतापसिंह, ज्योति शर्मा, उर्मिला, दीपक कुमार, नरेंद्रसिंह, शांता, सूरजभान, सुनिता कुमारी, मनोरमा, कुसुमलता, संजू शर्मा, मेघा, कर्मवीरसिंह, आशुतोष शर्मा, शारीरिक शिक्षिका विमला, वरिष्ठ सहायक प्रतिभा स्वामी, राजकौर, ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आये प्रतिनिधि शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।