झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनू प्रगति संघ मुम्बई द्वारा संचालित चूणा चौक राणी सती रोड स्थित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अजय कुमार शर्मा ने की। विद्यालय में उचित अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में गहन चर्चा हुई। सभी विद्यार्थी परिषद सदस्यों को विद्यालय की गरिमा और मर्यादा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अनिता महमिया और समन्वयक ममता शर्मा भी उपस्थित थीं।