झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
समीपवर्ती पीपल का बास की प्रेरणा कुमारी ने मिसेज इंटरनेशनल यूनिवर्सल अवार्ड जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। मलेशिया में आयोजित इस इंटरनेशनल कार्यक्रम में करीब 40 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें ब्यूटी, टैलेंट एंड एचीवमेंट के आधार पर प्रेरणा ने यह खिताब हासिल किया। प्रेरणा इससे पहले मिसेज इंडिया लेगेसी कार्यक्रम में रनरअप रह चुकी हैं। प्रेरणा ने बताया कि यह अवार्ड कार्यक्रम विवाहित महिलाओं के अधिकारों, नेतृत्व व सामाजिक मजबूती को समर्पित रहा। इसका उद्देश्य नारीत्व का उत्सव मनाना और विवाहित महिलाओं को अपनी प्रतिभा व सुंदरता दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था, जिसमें सार्थकता सिद्ध हुई। प्रेरणा अलसीसर पंचायत समिति के गांव पीपल का बास में दादा-दादी बीरबल सिंह व श्योबाई देवी के सानिध्य में पली-बढी है। उनके पिता रोहिताश झाझड़िया पीएचईडी में एक्सईएन तथा मम्मी शारदा देवी प्रधानाध्यापिका हैं। भाई प्रतीक कुमार असिस्टेंट कमांडर है। प्रेरणा फेडरल बैंक में मैनेजर पद पर मुम्बई में सेवारत है। उसका ससुराल हमीरवास राजगढ़ है तथा पति आशीष कुमार भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट हैं। उनकी पोस्टिंग नेवी मुंबई में है। प्रेरणा ने बैंकिंग सेक्टर में रहते हुए इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचकर अपनी कामयाबी हासिल की है।