भाजपा नेता राजेश दहिया और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पिलानी विधानसभा के गांवों का दौरा
पिलानी। विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश दहिया के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने गांवों का दौरा किया। टीम में पिलानी के तहसीलदार सोनू आर्य, चिड़ावा तहसीलदार रामकुमार पूनियां और नायब तहसीलदार हरिश यादव एवं पटवारी शामिल थे। इस दौरे के दौरान टीम ने हमीनपुर, बनगोठड़ी, बेरी, लिखवा, छापड़ा, दूधवा, पीपली, डूलानिया, मोरवा, नरहड़, गोवली, बदनगढ़, इस्माइलपुर, श्योपुरा सहित कई गांवों में गिरदावरी (फसल के नुकसान का आंकलन) की। किसानों ने अधिकारियों को अपनी बर्बाद हुई फसलों को दिखाया और मुआवजे की मांग की। किसानों ने अपनी आपबीती साझा करते हुए बताया कि कैसे उनकी खड़ी फसलें अचानक हुई अतिवृष्टि से पूरी तरह खराब हो गई। दहिया ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ हैं और उन्हें हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मैंने अधिकारियों से कहा है कि वे जल्द से जल्द गिरदावरी का काम पूरा करें और रिपोर्ट तैयार करें ताकि किसानों को समय पर मदद मिल सके। दहिया ने बताया की ग्रामीणों ने बताया है कि बैंक कर्मियों द्वारा फसल कुछ दिखा रखी है और ग्राउंड पर फसल कुछ और है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर से बात की। जिस पर जिला कलेक्टर ने इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार सोनू आर्य और चिड़ावा तहसीलदार रामकुमार पूनियां ने बताया कि गिरदावरी का काम तेजी से चल रहा है और प्रभावित गांवों का दौरा कर रिपोर्ट बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम किसानों को हुए नुकसान का सही आंकलन कर रहे हैं। रिपोर्ट जल्द ही तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत मिल सके। यह दौरा किसानों के लिए एक उम्मीद की किरण लेकर आया है। जो प्राकृतिक आपदा से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। किसानों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी सुध लेगी और उन्हें हुए नुकसान की भरपाई करेगी।