पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण ने फीता काटकर किया उद्घाटन, कैफे में साउथ इंडियन, चाइनीज व फास्ट फूड की विशेष व्यंजन सेवाएँ उपलब्ध
चूरू। शेखावत कॉलोनी में पैराडाईज कैफे का शुभारंभ रविवार को मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विशिष्ट अतिथि विधायक हरलाल सहारण ने फिता काटकर किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालाण व भाजपा शहर अध्यक्ष धर्मेंन्द्र राकसिया मंचस्थ अतिथि थे। कैफे के संचालक विजय कानोड़िया ने बताया कि हमारे यहां साउथ इंडियन, चाईनीज फास्ट फूड, डोसा, उत्तपम, इडली सांभर मेदू, वडा स्पेशल डिशेज उचित दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की डिमांड के अनुसार हम उनको सभी प्रकार की वस्तुएं मुहैया करवायेंगे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ग्राहकों से मृदुल व्यवहार और क्वालिटी ही प्रतिष्ठान की पहचान बनाती है। इससे पूर्व अतिथियों का मार्ल्यापण कर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं ने अतिथियों का तिलकार्चन कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सुरेश सारस्वत, सुशील लाटा, सत्यनारायण कानोडिया, शंकरलाल बालान, मुरली बालान, अजय कानोडिया, जयप्रकाश सिंगोदिया, एडवोकेट हरीश बालान, हरीश वर्मा, करण पंडित, पवन सैनी, सचिन प्रजापत, भरत, जुगल कम्मा, मोक्षित कनोडिया, निखिल प्रजापत, पीयूष, आयुष, यश, प्रीतम, श्रीकांत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।