झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ मुंबई द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल झुंझुनू में शनिवार को स्टूडेंट कौंसिल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्कूल सचिव परमेश्वरलाल की उपस्थिति में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की गई। स्कूल सचिव, प्रिंसिपल व वाइस प्रिंसिपल ने चुने हए मेंबर्स को शैशेज व बैजेज पिन किए। हैड बॉय हर्ष सिंघानियां, हैड गर्ल फातिमा अंसारी, कल्चरल सेक्रेटरी सोनू कुमावत व लैविना शेखावत, रेड हाउस कैप्टन राघव खेतान, वाइस कैप्टन अनामिका जांगिड़, ब्लू हाउस कैप्टन भाग्यश्री, वाइस कैप्टन मानवी अग्रवाल, ग्रीन हाउस कैप्टेन शाहिद, वाइस कैप्टन अनुष्का पुरोहित, येलो हाउस कैप्टन राधिका केडिया व वाइस कैप्टन आशीष कुमावत को चुना गया। सभी चुने गए लीडर्स को स्कूल प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार ने शपथ दिलवाई। स्कूल सचिव ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विधार्थी जीवन से ही अनुशासन व जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना ही उज्ज्वल भविष्य की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर स्कूल वाइस प्रिंसिपल अनिता महमिया, ममता शर्मा, अनिल गौड़, धीरज जैन, शिल्पा शर्मा, पायल शर्मा, सुनिता वर्मा, रजनी सैनी व अन्य स्टाफ मेम्बर्स मौजूद रहे।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री