झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनूं एवं शिक्षा विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दिव्यांग बच्चों में उनके प्रति विधिक जागृति के क्रम में खेलकूद व अन्य गतिविधियों के जरिए विधिक चेतना अभियान—2025 के तहत परमवीर पीरूसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के बीच डालसा सचिव एडीजे व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओ के आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पहुंची जिला एवं सेशन न्यायाधीश व डालसा अध्यक्ष दीपा गुर्जर ने बताया कि आज इस खेलकूद एवं गतिविधियों के लिए शारीरिक दिव्यांगता, दृश्य एवं श्रव्य दिव्यांगता, बौद्धिक दिव्यांगता एवं अन्य दिव्यांगताओं वाले विशेष रूप से सक्षम बच्चों के द्वारा भाग लिया गया है। उक्त बच्चों के द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन किया जाकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परंतु आज जो बच्चें उक्त स्थान प्राप्त नहीं कर पाए है। उन्हें हताश नहीं होना चाहिए। क्योंकि आपके द्वारा खेलों में भाग लिया गया है। परंतु कई बच्चें तो पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत भी खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाते है। प्राधिकरण सचिव डॉ. सोलंकी ने अपने उद्बोधन में बताया कि शनिवार को बच्चों के मध्य समूह प्रतियोगिता में कबड्डी व बोसी बॉल खेल तथा एकल प्रतियोगिता में लंबी कूद, बैडमिंटन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस, पेंटिग व चित्रकला इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डीईओ सैकंडरी राजेश मील द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि उक्त बच्चों के लिए वह हर समय उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। विद्यालय प्रधानाचार्य जमुना झाझड़िया द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि ऐसे बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित किए जाने की महत्ती आवश्यकता है। क्योंकि सामान्य बच्चों के लिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताए आयोजित होती रहती है। उक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं के उपरांत दीपा गुर्जर द्वारा विजेता टीम व विद्यार्थियों का उत्साहनवर्धन किया गया जाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को क्रमश: मैडल, नगद पुरस्कार, प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा उक्त खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री