झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में रविवार दोपहर को पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शंकरलाल शर्मा, सुरेंद्रकुमार शर्मा, राजेश शर्मा, रतन शेखावत, गिरीश शर्मा एवं वंदना कौशिक को शॉल, साफा एवं कंठा पहनाकर, प्रतीक चिह्न एवं नकद राशि भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लॉयंस क्लब झुंझुनूं के संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा, अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, रीजन चेयरमैन डॉ. एनएस नरुका, प्रांतीय सलाहकार एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, कार्यक्रम संयोजक कैलाशचंद्र सिंघानिया, प्रथम उपाध्यक्ष योगेश खंडेलिया, द्वितीय उपाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, तृतीय उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. बबिता कुमावत, कार्यक्रम प्रायोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार एवं पीआरओ अशोक सोनी सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।