चिड़ावा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा संचालित हरित क्रांति और पर्यावरण संतुलन मुहिम अंतर्गत महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचायत समिति बामरवासी के ग्राम इकतारपुरा मुक्तिधाम प्रांगण में शुक्रवार को भव्य पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पौधरोपण कार्यक्रम सौरभ नागपाल जिला विकास प्रबंधक झुंझुनू, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल, फॉरेस्ट रेंजर सुमन कुमारी, जल एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा, कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुभेंद्र भट्ट सहित विभिन्न गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीणजन के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत डालमिया संस्थान, ग्रामीण जन एवं पंचायत के सहयोग से मुक्तिधाम परिसर में कचनार, अर्जुन, गूलर, नीम, मालाबार नीम, बरगद, पीपल, सहजन, बकाण, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के 667 पौधों का रोपण किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार ये पौधे न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक होंगे, बल्कि यह क्षेत्र की जैव विविधता को भी संरक्षित करेंगे। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल करेंगे और उन्हें वृक्ष बनाने की दिशा में योगदान देंगे। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम है, बल्कि सामुदायिक एकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।
डालमिया सेवा संस्थान और ग्रामीणजन संयुक्त प्रयासों से आगामी समय में भी इस क्षेत्र में अधिक पौधारोपण और हरित परियोजनाएं चलाई जाएंगी। संस्थान का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को सतत विकास की दिशा में अग्रसर करना भी है। पालीवाल ने बताया कि इस ग्राम में लगभग 800 पौधे आने वाले दिनों में एक लीटर पद्धति से भी लगाए जाने प्रस्तावित है। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुनील जानूं, सुभाष, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष भरत सिंह, जेईएन महिपालसिंह, पंचायत एलडीसी राममेहर सिंह, दयानंद, सूबेदार मोहनसिंह, कंवरपाल सिंह, सूबेदार हनुमानसिंह, अवतारसिंह, महेंद्र सिंह, धर्मवीर, सुभाष नायक, सूबेदार सूरजभान सिंह, हवलदार बाबू सिंह, रोहतास सिंह, सूरजभान सिंह शेखावत, रामपाल, मुकेश, हाकिम सिंह, दलबीर सिंह, हवलदार लाडू सिंह, बाबू सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रर्ह।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री