बोले — बिना साक्ष्य आरोप लगाना शोभा नहीं देता, जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
चूरू। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हेमंत शर्मा ने बीदासर में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के विवादित बयान पर गुरुवार को चूरू पुलिस लाइन में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया है और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।बीदासर में तेजा दशमी की रात एक कार्यक्रम के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंच से एक पुलिस अधिकारी को नीचे उतार दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बेनीवाल ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आधे पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्यूटी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकी भी दी कि यदि वे वहां से नहीं गए तो वे उन्हें पटककर मेडिकल करवाएंगे।आईजी हेमंत शर्मा ने कहा कि बिना ठोस साक्ष्य के किसी जिम्मेदार व्यक्ति पर आरोप लगाना उचित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की छवि खराब करने की कोशिश स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणियों को अनुचित बताते हुए मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री