तारानगर सादुलपुर सड़क स्थित जाट भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित, बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का लिया निर्णय
तारानगर।तारानगर सादुलपुर सड़क पर स्थित जाट भवन में मंगलवार को किसान वर्ग के आराध्य लोकदेवता सत्यवीर तेजाजी महाराज का बलिदान दिवस, रामदेव जयंती एवं खेजड़ली दिवस मनाया गया। उपस्थित लोगों ने तेजाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और वीर तेजाजी महाराज व अन्य लोक देवताओं के पदचिन्हों पर चलने की शपथ ली।जाट समाज के अध्यक्ष हरीसिंह बेनीवाल ने कहा कि तेजाजी महाराज सदैव सत्य के पथ पर अडिग रहे और अपने वचनों पर कायम रहते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा कि तेजाजी का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगों की यथासंभव मदद की जाएगी। इस संदर्भ में आगामी बैठक 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी।कार्यक्रम में जिप सदस्य एवं पूर्व प्रधान तिलोकाराम कस्वां, मेजर रामकुमार कस्वां, कैप्टन मदन कालेर, जीताराम जांदू, शीशपाल धींधवाल, मंगल महला, बलवीर मुहाल, रामस्वरूप झाझड़िया, मुकेश कटेवा, रणजीत बुडानिया, अविनाश गोदारा, श्रवण गडाना, ओमप्रकाश भाकर, अनिल कस्वां, राजेन्द्र धेतरवाल, प्रेम कुलड़िया, रणवीर डांगी सहित जाट समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च