जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय का किया दौरा, पानी भराव व प्रबंधन का लिया जायजा, बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सीओ दरजाराम सहित अधिकारी रहे मौजूद
सुजानगढ़। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सोमवार को जिले के सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय के दौरे पर रहे। उन्होंने सुजानगढ़ में पानी भराव की स्थितियों व जल निकासी प्रबंधन का जायजा लिया तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। उन्होंने शहरवासियों से संवाद करते हुए कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के समन्वय से सतर्कता व सजगता से आपदा प्रबंधन कार्य किया जा रहा है। घरों व शहर में पानी भराव स्थितियों पर नियंत्रण के लिए त्वरित व निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पंप सेटों, मोटरों आदि को निरंतर चालू रखते हुए पानी निकासी की जा रही है। उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त निकटवर्ती नगरनिकायों से भी संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बरसात नहीं होने की स्थिति में 24 घंटे में पानी निकासी की जा सकेगी। उन्होंने एसडीएम व नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी कार्मिकों का समुचित प्रबंधन करें व संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जाए। आमजन से किसी भी माध्यम से शिकायत/ सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जल भराव स्थितियों पर प्रभावी नियंत्रण करें तथा संसाधनों को बढ़ाते हुए आमजन को राहत दें। पंप आदि को चालू रखते हुए मॉनीटरिंग करें। नाथो तालाब, दुलिया बास व चापटिया तलाई में अतिरिक्त 02— 02 पंप सेटों की व्यवस्था की जाए एवं सुचारू रखा जए। जिला कलक्टर सुराणा ने एफसीआई गोदाम का निरीक्षण कर कहा कि अतिरिक्त पंप लगाकर पानी निकास करें व गोदाम में मौजूद गेंहू को यथाशीघ्र से शिफ्ट करें। जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय पर चापटिया तलाई, नाथो तालाब, एफसीआई गोदाम, हरिजन बस्ती, गैनाणी से पानी निकासी आउटलेट आदि सहित शहरी क्षेत्र में पानी भराव का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल सहित स्थानीय निवासियों ने समस्याओं और स्थितियों से अवगत करवाया।
बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला कलक्टर ने सुजानगढ़ पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर समुचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मशीनरी आपदा जैसी परिस्थितियों के लिए संवेदनशील रहते हुए आमजन का सहयोग करें। पीएचईडी के अधिकारी उपलब्ध मोटरों व संसाधनों का उपयोग पानी निकासी में करें ताकि त्वरित जल निकास हो सके। डिस्कॉम के अधिकारी बिजली आपूर्ति व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी, कर्मचारी मशीनरी को एक्टिव रहें व प्रबंधन में अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंने नगरपरिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि जल भराव से प्रभावित लोगों के रहने, खाने व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने स्थितियों व प्रबंधन की जानकारी दी। इस दौरान सीओ दरजाराम, तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, आयुक्त मगराज डूडी सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमजन मौजूद रहे
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च