झुंझुनूं में जमकर हुई बीते 24 घंटे में बारिश

0
7

कोट बांध फुल, तेज रफ्तार से बह रहा पानी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले में बीते 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है। खासकर उदयपुरवाटी में हुई अच्छी बारिश के बाद कोट बांध फुल हो गया है और बांध से पूरी स्पीड से पानी बह रहा है। उदयपुरवाटी के छोटे—छोटे नदी नाले भी पानी के भराव के कारण उफान पर है। जहां पर बच्चे अटखेलियां करते नजर आए। बीते 24 घंटे में उदयपुरवाटी में 55 एमएम, यानि कि 2.16 इंज पानी बरसा है। इधर, पूरे झुंझुनूं जिले की बात करें तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बिसाऊ में दर्ज की गई है। यहां पर 4.72 इंज पानी बरसा। कल सुबह आठ बजे से आज सुबह आठ बजे तक हुई बारिश में बिसाऊ में 120 एमएम, बुहाना में 101 एमएम, मलसीसर में 98, झुंझुनूं में 70, पिलानी में 60, उदयपुरवाटी में 55, चिड़ावा में 38, मंडावा में 32, खेतड़ी में 30, सूरजगढ़ में 26, गुढ़ा में 24 व नवलगढ़ में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के कारण पूरे जिले का मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि झुंझुनूं के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शनिवार देर रात को ही जिला कलेक्टर ने सोमवार को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया था। इधर, कस्बाई और ग्रामीण क्षेत्रों कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है।

तहसीलदार रजनी यादव ने कोट बांध एरिया का लिया जायजा


क्षेत्र के झमाझम बारिश के बाद कोट बांध में पानी की चादर चल गई है। वहीं नदी नालों में भी पानी की आवक बढ जाने के कारण पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है। बढती हुई पर्यटकों की संख्या को देखते हुए प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार को उदयपुरवाटी तहसीलदार रजनी यादव कोट बांध इलाके में पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद पर्यटकों से भी बातचीत कर उन्हें फिसलन और बहाव क्षेत्र में ना जाने की अपील की। तहसीलदार रजनी यादव ने बताया कि गत दिनों भी सेल्फी लेते हुए दो जनों की मौत हो गई थी। ऐसे हादसे ना हो। इसके लिए प्रशासन लगातार समझाइश और अपील के कार्य कर रहा है। साथ ही माकूल प्रबंध भी किए जा रहे है। फिर भी लोग छुपते छुपाते फिसलन और बहाव क्षेत्र में उतर जाते है। जिससे हादसे होने की संभावना होती है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here