सुजानगढ़। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में सुजानगढ़ उपखंड प्रशासन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी आपदा राहत परिस्थितियों के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं। पिछले दिनों से भारी बरसात से जिले के सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय पर भारी पानी भराव की गंभीर समस्या के मध्यनजर उपखंड प्रशासन व नगरपरिषद के समन्वय से विभिन्न बचाव राहत कार्य किया जा रहे हैं।एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि सुजानगढ़ उपखंड मुख्यालय पर नियमित रूप से पंप सेटों आदि के माध्यम से पानी निकासी की जा रही है। इसी के साथ निकटवर्ती नगरनिकायों से भी पंपसेट आदि मंगवाकर पानी निकासी का प्रबंध किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि सुजानगढ़ नगरपरिषद की तरफ से सुजानगढ़ के मुख्य स्थानों पर पंप, मोटर आदि लगाई जाकर पानी निरंतर बाहर निकासी किया जा रहा है। प्राथमिकता से सड़क एवं मुख्य मार्गो आदि को क्लियर किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि शहर में जिन घरों में अत्यधिक पानी भरने की समस्याएं सामने आ रही है, उन निवासियों को फूड पैकेट व पानी की कैम्पर आदि भी पहुंचाए जा रहे हैं।नगरपरिषद आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि नगर परिषद के कार्मिक निरंतर फील्ड में है तथा स्थितियों पर नियंत्रण के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। नगर परिषद द्वारा पंप सेटों का सुचारू संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद मुख्यालय पर आदि वार्डों में जिन घरों में अत्यधिक पानी भर गया था, उन्हें दूसरी जगह विस्थापित किया जा रहा है।सुजानगढ़ नगर परिषद आयुक्त मगराज डूडी ने बताया कि चापटिया तलाई में 40 एचपी की 02 मोटरें, 40 एचपी पंप, एसपीएस पंप व 02 ट्रैक्टर पीटीओ, दुलिया बास में 25 एचपी की विद्युत मोटर व 06 ट्रैक्टर पीटीओ, नाथो तालाब में 40 व 25 एचपी की 02 मोटर एवं 04 ट्रैक्टर पीटीओ, नया बास में 60 एचपी की 02 मोटर, नालियाबास में एक मोटर व 02 ट्रैक्टर पीटीओ, जमालपुरा में 40 एचपी की मोटर तथा कॉलोनी में 03 ट्रैक्टर पीटीओ निरंतर पानी निकासी कर रहे हैं। नया बास, नालियाबास व जमालपुरा क्षेत्र में स्थितियां नियंत्रण में हैं। इसी के साथ चापटिया तलाई में 40 एचपी मोटर और एसपीएस पंप की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बावरी बस्ती, भार्गव बस्ती, रहमत नगर जमालपुरा, होली धोरा, चापटिया तलाई आदि क्षेत्रों में फूड पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं। इसी के साथ पीसीबी स्कूल के पीछे हॉस्टल में 100 गद्दों व पानी के कैपरों की व्यवस्था की गई है।
वैकल्पिक रूप से ठहरने की अस्थाई व्यवस्था
एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा होने के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा अस्थायी रूप से रहने एवं ठहरने की व्यवस्था मा. भवंरलाल कन्या महाविद्यालय, श्रीबालाजी नर्सिंग कॉलेज, परमानन्द कॉलेज, बाल भारती इन्टरनेशनल स्कूल सुजानगढ (मेगा हाइवे के पास सुजानगढ), चौपड़ा धर्मशाला, जाजोदिया धर्मशाला, श्रीअग्रसेन भवन रामपुरिया कोटेज के पास सुजानगढ, पीसीबी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय, मा. गांधी रा. विद्यालय तेलियान सुजानगढ, राजकीय भीवंसरिया उमावि. सुजानगढ, राजकीय करवा उमावि. सुजानगढ़ आदि स्थानों पर की गई है। इन स्थानों पर पेयजल, बिजली, शौचालय एवं प्राथमिक चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि आवश्यकता पड़ने पर इन स्थानों का उपयोग करें एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी / नियंत्रण कक्ष से तुरंत संपर्क करें।
नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर तहसील कार्यालय के लिए 01568-220094, पुलिस थाना सुजानगढ के लिए 01568-220066 तथा नगर परिषद सुजानगढ के लिए 01568 220004 पर संपर्क किया जा सकता है
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च