राजस्थान फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में नए फार्मासिस्टों का स्वागत और प्रमोशन प्राप्तों का सम्मान
चूरू। जिला औषधी भंडार में रविवार को फार्मा फेयर 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मनोज गढ़वाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक आनंद सूरा ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. राशिद, सीकर अध्यक्ष श्योजीराम, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान गोरा, सदस्य जितेन्द्र तंवर व करियर फार्मेसी कॉलेज के निदेशक मनोज धेतरवाल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। गणेश वंदना से शुरू हुये कार्यक्रम में महिला फार्मासिस्ट वर्षा, किरण, कनिका व अनिता ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सौरभ शर्मा ने कविता प्रस्तुत की। राजस्थान फार्मासिस्ट एम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में हाल ही में चयनित 80 नए फार्मासिस्टों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही 13 फार्मासिस्टों को ग्रेड-फर्स्ट पर प्रमोशन मिलने पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गढ़वाल ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत से दवाओं की गुणवत्ता और समय पर उपलब्धता सुनिश्चित होती है। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन फार्मासिस्टों के बीच संवाद बढ़ाते हैं। कार्यक्रम में जिलेभर से आए फार्मासिस्टों ने संगठन की मजबूती और भविष्य की कार्य योजना पर चर्चा की। इस अवसर पर नव नियुक्त फार्मासिस्टों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इस अवसर पर एंटी-डी के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में उमाशंकर शर्मा, कृष्ण कुमार मोगा, राकेश ख्यालिया ने सहयोगी भूमिका निभाई। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डेडराज प्रजापत, रमेष झाझड़िया व सौरभ षर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च