राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया को मिला ‘गाँधी सेवा रत्न अवार्ड-2025’

0
22

चूरू।आदर्श समाज समिति इंडिया (रजि.), राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान, सूरजगढ़, जिला झुंझुनूं (राजस्थान) द्वारा सूरजगढ के रानी बाग होटल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में चूरू पंचायत समिति सदस्य व अधिवक्ता सुनील मेघवाल झारिया को ‘गाँधी सेवा रत्न अवार्ड-2025’ से नवाजा गया। साहित्य, शिक्षा, समाजसेवा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देश के विभिन्न क्षेत्रों व प्रांतो से प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । संस्था के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी नें बताया की एडवोकेट सुनील मेघवाल को यह सम्मान उनके द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकारों के कार्य के प्रति समर्पण के लिए प्रदान किया गया तथा एडवोकेट सुनील मेघवाल काफी वर्षो से सामाजिक कार्यों मे अग्रणी रहते है तथा एक जागरूक जनप्रतिनिधि भी है । कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से गणमान्य साहित्यकार, शिक्षाविद, कलाकारों की भागीदारी रही । एडवोकेट सुनील मेघवाल को राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर एड. सुरेश कल्ला, सद्दाम हुसैन, शोयल खान, मनोज शर्मा, रामकुमार मेहरा,सुरेन्द्र बागड़ी, चन्द्रभान मेहरा, बजरंग लाल, महेश कुमार, अमित, राकेश कड़ाईला, मंगतू राम, आदेश, सत्यैन्द्र, पंकज आदि ने खुशी व्यक्त की ।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here