सीड कॉरपोरेशन मजदूर एण्ड पल्लेदार यूनियन का 9वां सम्मेलन सम्पन्न

0
15

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ 18 सितंबर को हनुमानगढ़ में होगा विशाल प्रदर्शन

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
सीड कॉरपोरेशन मजदूर एण्ड पल्लेदार यूनियन सीटू का 9वां सम्मेलन स्थानीय कार्यकारिणी की देखरेख में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कामरेड बसंत सिंह, कामरेड अरुण व कामरेड अरविंद सिंह मुंशी ने संयुक्त रूप से की। शुरुआत में यूनियन अध्यक्ष कामरेड बसंत सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा आंदोलन में शहीद हुए साथियों व पंजाब में आई बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।मुख्य वक्ता के रूप में सम्मेलन को संबोधित करते हुए कामरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। पुराने 44 श्रम कानूनों को खत्म कर उन्हें चार लेबर कोड में बदलना मजदूरों को पूंजीपतियों के शोषण के हवाले करने जैसा है। यह मजदूर वर्ग के हितों के खिलाफ एक साजिश है। इस अवसर पर भाईचारे से जुड़े संगठनों से कामरेड हरजी वर्मा, कामरेड सुल्तान खान, कामरेड शिवकुमार, कामरेड संदीप बसोड और साथी दारा सिंह ने बधाई संदेश दिए।इसके बाद यूनियन सचिव कामरेड बहादुर सिंह ने संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट पर करीब 10 साथियों ने अपने विचार रखे। चर्चा और सुझावों के बाद रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया। तत्पश्चात सात सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष कामरेड बसंत सिंह, सचिव कामरेड बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष ललन सिंह, उपाध्यक्ष मिथिलेश सिंह तथा सदस्य के रूप में राजकुमार दास, कालूराम और नरेश कमती का चयन किया गया।सम्मेलन को सीटू जिला सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य ने भी संबोधित किया। समापन सत्र में सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि 18 सितंबर को हनुमानगढ़ में जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विशाल प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस प्रदर्शन में सांसद व पॉलित ब्यूरो सदस्य कामरेड अमराराम, पूर्व विधायक कामरेड बलवान पूनिया, सीटू प्रदेश अध्यक्ष कामरेड भंवर सिंह शेखावत, राज्य महासचिव कामरेड बी.एस. राणा, किसान सभा के जिला महासचिव कामरेड मंगेज चौधरी, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के केंद्रीय समिति सदस्य रघुवीर वर्मा, जनवादी महिला समिति की प्रदेश अध्यक्ष कमला मेघवाल और चंद्रकला वर्मा संबोधित करेंगे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here