35 सदस्ययी बिजली उपभोक्ता स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति का हुआ गठन, एक सितंबर से 14 सितंबर तक हस्ताक्षर अभियान, 15 सितंबर को सभी तहसील कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन
झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़
स्मार्ट मीटर विरोधी संघर्ष को तेज करने के लिए जिला स्तरीय बिजली उपभोक्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। चार सदस्यीय अध्यक्ष मंडल कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड विद्याधर गिल, कामरेड पोकरसिंह झाझड़िया, कामरेड रमेश चौधरी ने सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन की शुरुआत में जिले में शहीद हुए सेना के जवानों लालपुर के इकबाल खान व बुहाना के रामसिंह रांगेय को श्रद्धांजलि दी। सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा, क्रांतिकारी किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, माकपा, भाकपा-माले, राष्ट्रीय मुस्लिम न्याय मंच, भीम आर्मी एसएफआई, डीवाईएफआई शामिल थे। सम्मेलन को कामरेड फूलचंद बरबड़, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, बजरंगलाल एडवोकेट, पंकज धनखड़, ओमप्रकाश झारोड़ा, महिपाल पूनियां, सुमेर सिंह बुडानिया, राजेंद्र फौजी, इंद्राज सिंह चारावास, मदनलाल यादव, मनफूलसिंह, बिलाल कुरैशी, सुरेश महला, हसन अली, अजय तसीड़ एडवोकेट, शीशराम कामरेड, कप्तान मोहनलाल, प्रदीप भदेल, ओमप्रकाश मिठारवाल, शकील फौजी, जयसिंह गुर्जर, अरविंद गढ़वाल, योगेश कटारिया, अजमत, प्रेम सिंह नेहरा, आशीष पचार, इमरान बड़गुर्जर, सहदेव, पंकज गुर्जर, महेश पूनियां, अजीत मेघवाल, महिपाल, सुरेंद्र लांबा, सौरभ जानूं, राजेंद्र नेहरा, सज्जाद खान, ताराचंद तानाण, ताराचंद कुलहरि, रोहिताश्व काजला, होशियार सिंह चाहर व लक्ष्मीचंद ने संबोधित किया। सम्मेलन के बाद संघर्ष समिति की हुई बैठक में तय किया गया कि आगामी एक सितंबर से 14 सितंबर तक हस्ताक्षर अभियान व 15 सितंबर को सभी तहसील कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। संघर्ष समिति की आगामी बैठक 21 सितंबर को शिक्षक भवन झुंझुनूं में होगी।