विभागीय समन्वय से सड़क सुरक्षा के मानकों को प्रभावी रूप से लागू करें : सुराणा

0
49

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ​जिला सड़क सुरक्षा बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क सुरक्षा गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में जिला सड़क सुरक्षा बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व सड़क सुरक्षा गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर एजेंसिंयो व विभागीय अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक प्रयास है। इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें ताकि सड़क सुरक्षा के मानकों को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। बैठक के दौरान उन्होंने सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए और बरसात के दौरान टूटी हुई सड़कों की त्वरित मरम्मत करें। उन्होंने सीएमएचओ को प्रत्येक टोल गेट के पास वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित ​करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समुचित प्रचार—प्रसार के साथ जिले में राजमार्गों पर बनाए गए टोल गेट पर भारी वाहनों सहित आने वाले वाहन चालकों का नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। उन्होंने विगत 02 वर्षों के सड़क दुर्घटना आंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी रणनीति पर चर्चा की। सुराणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट्स) पर तत्काल गति नियंत्रक (स्पीड ब्रेकर), उचित संकेतक, रिफ्लेक्टर, स्ट्रीट लाइटिंग आदि आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जाएं। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। आगामी बैठक में सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की जाएगी।बैठक में आईरेड पोर्टल के अनुसार राज्य, जिले, थाना, सप्ताह के दिनों व सड़कवार दुर्घटनाओं के तुलनात्मक विश्लेषण, परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए चालानों, ब्लैक स्पॉट, हाई रिस्क एरिया, कैशलेस इलाज योजना, जिले में एनएच/एसएच व अन्य सड़कों पर दुर्घटना ​क्षेत्रों, विभागीय गतिविधियों तथा जिले में पिछले दो वर्षों के सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों व कारणों की तुलनात्मक समीक्षा की और अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, सानिवि एसई पंकज यादव, डीटीओ नरेश बसवाल, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, पीयूष सहित अन्य अधिकारी व सड़क एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here