झुंझुनूं प्रगति संस्थान करवाएगा बैडमिंटन प्रतियोगिता, साथ ही करेंगे वृद्धजनों का सम्मान

0
31

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं प्रगति संस्थान की मासिक बैठक का आयोजन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी की अध्यक्षता में मुनि आश्रम स्थित सभागार में किया गया। सर्वप्रथम सभा का शुभारंभ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी द्वारा सभी का स्वागत शब्दों के साथ करते हुए किया गया। तत्पश्चात सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा द्वारा पूर्व मीटिंग की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई गई। जिसे सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया। अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने 24 अगस्त को जिला पुलिस प्रशासन, झुंझुनूं एकेडमी एवं झुंझनू प्रगति संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित योग शिविर एवं साइकिल रैली के बारे में विस्तार से बताते हुए सभी को बधाई दी एवं आभार प्रकट किया। उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने झुंझुनूं विकास के बाबत विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की एवं उसके लिए आवश्यक प्रयास किए जाने सुनिश्चित किए गए। सभा में मासिक बैठक का आयोजन प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को मुनी आश्रम स्थित सभागार में किया जाना तय किया गया। जो सभा आगामी माह में 28 सितंबर को होगी। इसी के साथ संस्थान द्वारा सर्व समाज के लिए कुछ कार्यक्रम किए जाने पर सहमति बनी। जिसमें 14 सितंबर को हिंदी दिवस पर युवाओं के लिए विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर वैचारिक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना तय हुआ। जो कि झुंझुनूं एकेडमी परिसर में होगा। जिसके लिए संयोजक सत्यनारायण शर्मा को बनाया गया। इसी क्रम में फिट इंडिया खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत झुंझुनूं एकेडमी खेल ग्राउंड पर 21 सितंबर को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना तय हुआ। जिसके लिए संयोजक अशोक केडिया को बनाया गया। माह अक्टूबर में एक अक्टूबर को वृद्धजन दिवस के अवसर पर वर्ष 85 या इससे अधिक के सीनियर सिटीजन्स का सम्मान कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कृतज्ञता दिवस के रूप में मनाया जाना तय हुआ। जिसका संयोजक हरिराम महण को बनाया गया। सभा में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, सचिव एडवोकेट अशोक शर्मा, सत्यदेव दड़िया, कुरड़ाराम धींवा, डॉ. डीएन तुलस्यान, हरिराम महण, भंवरलाल स्वामी, शिवचरण पुरोहित, पवन पुजारी, अशोक कुमार केडिया, सीए पवन केडिया, सत्यनारायण शर्मा, प्रमोद खंडेलिया एवं प्रदीप कुमार पाटोदिया उपस्थित थे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here