ब्राह्मण समाज के 20 संगठनों ने किया केबिनेट मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी का सम्मान

0
28

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जयपुर स्थित होटल प्राइम सफारी में राजस्थान सरकार में वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी का सम्मान स्वजातीय बंधुओं ने बहुत ही उत्साहपूर्वक किया। जिसमें झुंझुनूं से भी विप्रजनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम जी की दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने स्वस्तिक वाचन करते हुए ब्राह्मण एकता की एवं समाज के प्रति समस्त समाज को जागृत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. शिव गौतम मनोचिकित्सक ने बहुत ही मार्मिक तरह से समाज को राह दिखाने की पहल की। उन्होंने कहा आज के युग में इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन दिन-रात मोबाइल चलाना है। अपने बच्चों को अच्छे संस्कार धर्म व संस्कृति के बारे में अधिक से अधिक माता-पिता जानकारियां देनी चाहिए व अपने बच्चों को सांस कृतिक संस्कृत धार्मिक व सामाजिक बनाएं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काबीना मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने समाज को उन्नति की पथ पर चलने का संदेश दिया। उच्च शिक्षा व समाज में अपने यथावत प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज का युवा राष्ट्रीय भक्ति मे ओतप्रोत है सिर्फ अच्छे संस्कारों को देने की जरूरत है। ज्यादा मेहनत ही देश समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जाएगा। इस आयोजन मे विप्र सेना के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष झुंझुनूं से महेश बसावतिया ने भी अपनी टीम के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आयोजकों ने आए हुए समस्त मेहमानों का सम्मान किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here