44.06 एमएम बारिश दर्ज, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, किसानों के चेहरे खिले
चूरू। जिले में रविवार को मेघ मेहरबान हुये। रविवार सुबह मौसम ने करवट ली। आसमान में छाए घने बादलों के बीच बूंदाबांदी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मूसलाधार बारिश के रूप में परिवर्तित हो गई। बारिश के बाद मौसम ठंडा हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई। पिछले दिनों बारिश न होने से खेतों में फसलें मुरझाने लगी थीं। शहर के बागला स्कूल, पोस्ट ऑफिस, लोहिया कॉलेज, रेस्ट हाउस वाली गली, लोहिया कॉलेज के सामने, चांदनी चौक क्षेत्र, जोहरी सागर क्षेत्र, आई हॉस्पिटल सहित निचले इलाकों में बरसाती पानी जमा हो गया, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम 5ः30 बजे तक 44.6 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम यूपी और पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन भी राज्य से होकर गुजर रही है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी 4-5 दिनों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र के साथ बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिन तक राज्य में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च