चूरू। स्थानीय श्रीराम मंदिर में भादोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के प्रमोद कुमार मंडावेवाला ने बताया कि भादव अमावस्या पर आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। इसीक्रम में शनिवार दोपहर 12ः15 बजे ट्रस्ट के जगदीश प्रसाद मडावेवाला, संजय, अजय, सुनील, नवीन ने महा आरती में भाग लिया। इस अवसर पर नागरमल, घड़सीराम, रामगोपाल बहड़, रामसिंह बीका, सुल्तान कस्वां, भंवरलाल, नरेंद्र सिंह, बसंत शर्मा, अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, श्याम सुंदर, गौरव मडावेवाला, सुरेश बजाज, संजय गोयनका, ओमप्रकाश तंवर, विजय सिंह, रणवीर, पंकज सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। राजेश मंडावेवाला ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च