जनप्रिय विधायक हरलाल सहारण के सान्निध्य में कार्यक्रम संपन्न, नागरिकों को कपड़े के थैले वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
चूरू। भारत विकास परिषद चूरू द्वारा स्थानीय सब्ज़ी मंडी सफ़ेद घंटाघर के पास में आम नागरिकों को परिषद द्वारा संचालित भारत सिलाई केंद, चूरू में निर्मित कपड़े के बेग वितरित किए गए स यह कार्य जनप्रिय विधायक हरलाल सहारण के सानिध्य एवं उनके कर कमलों द्वारा किया गया स उन्होंने भारत विकास परिषद् द्वारा चूरू शहर में संपन्न की जा रही सेवा कार्यों की अनवरत श्रृंखला की प्रशंसा की एवं भविष्य में भी इसे जारी रखने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उमेश चंद चौहान ने प्लास्टिक की थैलियो का उपयोग बंद कर कपड़े से निर्मित बेग का इस्तेमाल करने की बात कही स परिषद के वरिष्ठ सदस्य हुकमचंद गौड़, मोहनलाल शर्मा, शाखा संयोजक, देवेंद्र कुमार चंदेल, अभिषेक चोटिया, महेश मिश्र, शाखा वित्त सचिव पवन कुमार जांगिड़, शाखा सचिव संदीप शर्मा, विजय कुमार इसरानी आदि ने सब्जी खरीदने आए व्यक्तियों को कपड़े के बेग वितरित कर उन्हें प्रतिदिन उपयोग में लेने को कहा स प्रांतीय प्रतिनिधि निरंजन कुमार चोटिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सब्जी मंडी एवं स्थानीय बाजार के व्यापारी गण उपस्थित रहे।