चूरू। शहर के वार्ड 54 स्थित मालियों व गुर्जरों के मुक्तिधाम की दीवार का लोकार्पण षुक्रवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक हरलाल सहारण ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति विजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष उत्तर धर्मेंद्र राकसिया व जिला मंत्री श्रीराम सैनी थे। आपको बता दें कि 10 लाख 25565 लागत से बनी इस दीवार का विधायक हरलाल सहारण ने निरीक्षण भी किया और मुक्तिधाम की समस्याओं से अवगत कराने पर विद्यायक ने कमेटी को आश्वासन दिया कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा। इस मौके पर राजेंद्र राठौड़ ने शमशान भूमि में लगे पेड़ पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी से आह्वान किया की जन मानस के लिए एक पौधा अपनी मां के नाम जरूर लगावें। राठौड़ ने कहा कि इस बजट में शमशान भूमि की बची हुई दीवार, विद्युत पोल और भी बचे हुये कार्य पूरे करवाए जाएंगे। इस मौके पर अध्यक्ष निरंजन लाल स्वामी, लालचंद सैनी, बेघराज सैनी, कल्याण सिंह गुर्जर, किशनलाल सैनी, मंगल सिंह गुर्जर, शंकरलाल गुर्जर, श्याम सुंदर स्वामी, विद्याधर शर्मा, आकाश सैनी, ओम सैनी, बाबूलाल सैनी, मामचंद, राजकुमार सैनी, संतोष, शारदा, निशा, सुमन, ताराचंद, ललिता, शांति, अंकित, सुमित्रा, सरोज, वंदना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सोहन लाल सैनी ने किया।