एंबुलेंस के कर्मचारी झगड़ते हुए मिले, सीएमएचओ ने दोनों को हटाने के लिए लिखा पत्र

0
34

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय बीडीके अस्पताल परिसर में 108 एंबुलेंस के एक नशेड़ी चालक ने डेढ़ घंटे तक जमकर हंगामा किया। नशे में ड्राइवर गाली-गलौज और मारपीट करता रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी भी वहां मौजूद थे। हालांकि घटना दो दिन पुरानी है। मंड्रेला की 108 एम्बुलेंस का ड्राइवर आनंद कुमार ने नशे की हालत में अपनी गाड़ी अस्पताल परिसर में खड़ी कर दी और हंगामा शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 108 एंबुलेंस में कार्यरत ईएमटी नवीन कुमार की निजी गाड़ी पर पत्थर मारकर उसका शीशा तोड़ दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की कोई कोशिश नहीं की। जब स्थानीय लोगों ने नशेड़ी चालक को पुलिस की 112 में बैठा दिया, तो एक पुलिसकर्मी ने उसे वापस बाहर निकाल कर छोड़ दिया। शराबी चालक ने नवीन कुमार के अलावा, एक और ईएमटी राहुल के साथ भी हाथापाई की, और यह सब पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में होता रहा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चालक नशे की हालत में गाली-गलौज कर रहा है और मारपीट कर रहा है। जबकि पुलिसकर्मी बस खड़े होकर देख रहे है। इस घटना ने लोगों को आक्रोशित कर दिया है और वे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहे हैं। इधर, कथित वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने 108 एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध कराने वाली कम्पनी को झगड़ने वाले स्टॉफ को नौकरी से हटाने के लिए लिखा है। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया कि उनको जैसे ही वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल सेवा प्रदाता कम्पनी के एचआर सेल को इन दोनों कर्मियों को हटाने की अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए लिखा है। 108 जिला प्रभारी पर्वत सिंह ने बताया कि बीडीके अस्पताल में झगड़ने वाले स्टॉफ में बीडीके अस्पताल झुंझुनूं की 108 एंबुलेंस का नर्सिंग स्टॉफ नवीन बराला है। दूसरा सीएचसी मंड्रेला गाड़ी का ड्राइवर आनंद है। इनके दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कम्पनी एचआर की लिख दिया गया है। पर्वत सिंह ने बताया कि फिलहाल दोनों को ड्यूटी से हटाकर जयपुर जांच कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here