डूंडलोद।स्थानीय डूंडलोद विद्यापीठ में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीवीपी के उपाध्यक्ष डॉ. केडी यादव, सचिव मुकेश पारीक, सह सचिव सीताराम जीनगर, प्राचार्य एसके शर्मा, प्रबंध समिति के महेश भूत, सुभाष भूत एवं हुसैन खान ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीकृष्ण के जन्म की जीवंत झांकी के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में विवेकानंद, रामतीर्थ, रामकृष्ण एवं मीरा सदन के छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य, युग्ल एवं सामूहिक नृत्य तथा सामूहिक गायन की अंतर सदन प्रतियोगिता के माध्यम से एक से बढकर एक प्रस्तुतिया पेश की। बेबी कवंर, प्रमोद ढाका एवं संतोष कुमावत वाले निर्णायक मंडल के आधार पर सीनियर वर्ग के एकल नृत्य में रामतीर्थ सदन प्रथम, मीरा सदन दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे, युगल नृत्य में मीरा सदन प्रथम, विवेकानंद सदन दूसरे, रामतीर्थ एवं रामकृष्ण सदन तीसरे स्थान पर रहे। जबकि जूनियर वर्ग के सामूहिक नृत्य में रामकृष्ण सदन प्रथम, विवेकानंद सदन दूसरे एवं मीरा सदन तीसरे वहीं देशभक्ति गायन में रामतीर्थ सदन प्रथम, मीरा सदन दूसरे एवं विवेकानंद सदन तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर स्टॉफ सदस्यों सहित बडी संख्या में अभिभावक एवं प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। राधा कृष्ण की आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन वर्शिका, तनवी, प्राची एवं मधु ने किया।