चिड़ावा।जीवनी इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम संस्था के चेयरमैन सांवरमल मील, सचिव भगवती मील, निदेशक रितेश मील के आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विद्यालय के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने श्री कृष्ण एवं राधा की सुंदर झांकी एवं नृत्य प्रस्तुत किए। जन्माष्टमी के उत्सव में ‘दही हांडी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उल्लास के साथ भाग लिया एवं ‘गोविंदा आला’ जैसे गानों पर आनंदित होकर नृत्य किया। जन्माष्टमी उत्सव कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। निदेशक रितेश मील ने संबोधित करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व से हमें निस्वार्थ रहकर कर्म करते रहने की प्रेरणा मिलती है। संस्था के चेयरमैन सांवरमल मील, सचिव भगवती मील, निदेशक रितेश मील एवं प्रधानाचार्य राजेश वर्मा ने जन्माष्टमी के पर्व पर शुभ मंगलकामना करते हुए सभी को बधाई दी। इस अवसर पर सुनिल वर्मा, मृणालि भारद्वाज, पृथ्वीसिंह, मोहित, योगेश वर्मा एवं जितेंद्र उपस्थित रहे।