डीटीओ कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी, वाहन मालिकों ने दी चाबियां लौटाने की घोषणा
चूरू। आपणी योजना स्थित कलक्टर कार्यालय में ट्रक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हेतराम हरासर के नेतृत्व में डम्पर व ट्रकों की आरसी बहाल करने व ई रवाना चालान माफ करने की मांग को लेकर यूनियन व क्रेशर एण्ड माईन्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष हेतराम हरासर ने बताया कि खनन पट्टो व क्रेशरों से ओवरलोड टीपी व ई-रवाना निकाले जाते है। जिसमें वर्ष 2018 में अन्डरलोड टीपी व ई-रवाना का विकल्प आता था। उसके बाद सरकार की ओर से जानबूझकर वाहन वालो के साथ ना-इंसाफी करने के लिए 100 एमटी का विकल्प सरकार के द्वारा ही दिया गया। वाहन चालकों के कम पढे लिखे होने का फायदा उठाकर खनन विभाग का डर दिखाते हुए ओवरलोड टीपी व ई-रवाना निकाले गए। जिनकी रॉयल्टी सरकार के द्वारा दिए गए ठेले से ठेकेदार की ओर से वसूली की गई। परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर टैक्स लिया गया। जबकि आयुक्त की ओर से समस्त जिला परिवहन अधिकारियों को 31 दिसंबर 2024 तक ई-रवाना में छूट की गई थी। परन्तु अब दो तीन वर्ष बितने के बाद खान विभाग की वेबसाईट से डाटा वाहन मालिकों को चालान भेज दिए गए। नाजायज रूप से निकाले गए चालान पर तुरन्त ही सरकार की ओर से 95 प्रतिशत एमनेष्टी स्कीम देकर उन 05 प्रतिशत वसूली के नोटिस जारी किए गए। प्रथम दृष्टया प्रतित होता है कि जब सरकार 95 प्रतिशत छूट दे सकती है तो बिना नियमों की जानकारी के चलते वाहन चालकों को 100 प्रतिशत छूट देकर खान विभाग की वेबसाईट पर ओवरलोड का विकल्प ही हटा देना चाहिए। एक ही नंबर के वाहनों को 05 व 06 जिला परिवहन अधिकारियों की ओर से आरसी को सस्पेंड कर दी गई है। जो नियम के विरूद्ध कार्य किया गया है। वाहन मालिक व क्रेशर मालिक वर्तमानमें बिना वाहनों के संचालन के उनके परिवार को भूखे मरने की नौबत आ गई है। ट्रक यूनियन सुजानगढ की ओर से सर्वसम्मति से निर्णया लिया गया है कि जब तक ई-रवाना माफ नहीं किया जायेगा। जब तक ट्रकों की आरसी बहाल नहीं की जायेगी तब तक वाहन मालिक अपने अपने वाहनों के साथ डीटीओ सुजानगढ के सामने वाहनों को खड़ा करके अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा। ये वाहन बिना आरसी के मालिकों के किसी काम के नहीं होने के कारण डीटीओ सुजानगढ को वाहनों की चाबियां देकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की जावेगी। सरकार का फैसला आने तक जिन जिन वाहन मालिकों की आरसी सस्पेंड है, उनको जल्द ही बहाल किया जावें और जिन जिन वाहनों की आरसी सस्पेंड है, वो वाहन अगर सड़क पर चल रहे है, उन वाहनों से अगर कोई दूर्घटना व जनहानि होती है, तो उनकी जिम्मेदारी डीटीओ सुजानगढ, परिवहन मंत्री व मुख्यमंत्री होंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के सरंक्षक लंकेश अग्रवाल, महेन्द्र गोदारा, अमित कुमार माली, विकास दहिया, संदीप बैदा, सुरेश बुगालिया, कुंदनमल पूनिया, राजकुमार पारीक, किशन रेहडू, अकबर खान, रामकरण, चुन्नीलाल खिलेरी, श्रीभगवान प्रजापत, रामनिवास, सुदेश, राजु सुथार, मोडूराम, अमरचन्द, भैरू सिंह, महावीर स्वामी, मदन सिंह, गोपाल, गिरधारी, वीरू कालेर व शिव लाल मण्डा आदि ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।