चूरू। एनएसयूआई के द्वारा पूर्व छात्र संघ महासचिव पुलकित चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के खिलाफ छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने के लिए टायर जलाकर और प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया पुलकित चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आप जिस लोकतंत्र की ताकत से विधायक बने हैं विधायक से मुख्यमंत्री बने, आप उसी लोकतंत्र को ही खत्म कर देना चाहते हैं। आप राजस्थान में छात्रों के अधिकारों की हत्या कर रहे हैं। आपका यह निर्णय छात्रहितों पर कुठाराघात है जो समस्त छात्र शक्ति सहन नहीं करेगी इसका जवाब आने वाले समय में मतों के द्वारा दिया जाएगा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनील कुमार भाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री जी आपसे अच्छे शासन की उम्मीद खत्म हो गई है। छात्र प्रतिनिधि अमन चौधरी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, छात्रसंघ चुनाव जरूरी है इसी माध्यम से छात्र हितों की आवाज उठाई जा सकती है। छात्र नेता रोहन वैष्णव ने जब छात्रसंघ चुनाव की घोषणा नहीं हो जाती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर छात्र आदिल गौरी, पूर्व छात्र संघ महासचिव अनीस खान अनिल बुडानिया, अजय सूंडा मोहित खान, रोहन वैष्णव, आदिल खान, अजय रतन नगर, रोहिताश कुमार, राकेश कसवां, बिलाल खान राकेश कसवां सीरसली, राजेंद्र राठौड़, देवेन्द्र खींचड़, कमलेश सिहाग, देवेन्द्र कसवां आदि उपस्थित रहे।