24 कोसीय परिक्रमा में मीणा समाज लगाएगा दो दिवसीय भंडारा

0
37

खिरोड़।तीर्थराज लोहार्गल स्थित मीणा धर्मशाला मीन भगवान मंदिर परिसर में बुधवार को मीणा समाज की बैठक मीणा सेवा समिति लोहार्गल धाम शेखावाटी के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 17 अगस्त से शुरू होने वाली 24 कोसीय परिक्रमा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। धर्मशाला एवं मंदिर में 22 एवं 23 अगस्त को अमावस्या पर दो दिन तक भंडारा लगाने का निर्णय लिया गया। मंदिर परिसर पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक कमेटी गठित कर अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। विद्युत व्यवस्था मुकेश मीणा उदयपुरवाटी, भोज भंडारे हलवाई के लिए प्रभातीलाल मीणा, सोनाराम, बीरबल मीणा, साफ सफाई प्रहलाद स्वामी, टेंट व्यवस्था के लिए केशरदेव मीणा प्रभातीलाल मीणा को जिम्मा सौंपा गया। मीटिंग में भंडारे को लेकर दानदाताओं ने मौके पर ही 60 हजार रुपए के लगभग सहयोग जुटाया। धन राशि के लिए कमेटी के सदस्य भामाशाहों से संपर्क कर रहे है। मीटिंग में परिक्रमा के बाद आने वाले समय में धर्मशाला मंदिर पर समाज का कुंभ लगाने का निर्णय लिया है। कमेटी के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा लोहार्गल धर्मशाला मंदिर मीणा समाज का पवित्र स्थल है। यहां पर राजनीत से परे हट कर सिर्फ आध्यात्मिक भावना के साथ मंदिर व धर्मशाला की कायाकल्प करना है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में इस स्थल का बड़े स्तर पर डवलप करने के लिए समाज के भामाशाहों से संपर्क किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल मीणा, सुगनाराम टोडपुरा, रतन मीणा जोधपुरा, जगदीश मीणा टोडी, बचनाराम मीणा नांगल, केशर देव मीणा उदयपुरवाटी, मोहनलाल मीणा, सोनाराम मीणा उदयपुरवाटी, एडवोकेट अशोक मीणा उदयपुरवाटी, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर सत्यनारायण मीणा पापड़ा, ओमप्रकाश मीणा, प्रहलाद स्वामी, हरिसिंह, गिरधारी मीणा सुजास, महावीर, विनोद पापड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here