सीएमएचओ ने इमरजेंसी सेवाएं चैक की

0
29

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर रात्रि में अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं चैक करने पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिराना पहुंचे। जहां पर ड्यूटी डॉक्टर मौजूद मिले और इमरजेंसी के लिए सभी संसाधन मिले। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. प्रहलाद भी निरीक्षण में मौजूद रहे। सीएचसी चिराना के बाद सीएमएचओ डॉ. गुर्जर उदयपुरवाटी सीएचसी के इमरजेंसी कक्ष में पहुंचे। जिसमें चंद सैकंड इमरजेंसी कक्ष में डॉक्टर्स पहुंचे। प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता सहित पूरी टीम सभी इमरजेंसी संसाधनों के साथ उदयपुरवाटी सीएचसी पर मुस्तैद मिली। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने बताया गत दिनों सीएचसी बड़ागांव में रात्रि में ड्यूटी चिकित्सक इमरजेंसी केस में देरी से पहुंचने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था। इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न इसके लिए सभी संस्थान प्रभारियों को पाबंद किया गया है। साथ ही नियमित अंतराल पर रात्रिकालीन एमरजेंसी सेवाएं चैक भी की जाएगी। अब चूंकि जिले में चिकित्सकों की कोई कमी नहीं रही है। इस लिहाज से जिलेवासियों को चिकित्सा सेवाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। चिकित्सा सेवाओं की प्रभारी मॉनिटरिंग की जाएगी। निरीक्षण में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा भी मौजूद रहे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here