हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय पर आयोजित हुआ जिला स्तरीय तिरंगा मेला व पुरस्कार वितरण समारोह, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी रहे मौजूद, विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं का किया सम्मान
चूरू। जिला प्रशासन तथा चूरू नगरपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में जिला स्तरीय तिरंगा मेला व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे मान— सम्मान, शौर्य, उन्नति, प्रगति और खुशहाली का प्रतीक है। इसी तिरंगे की प्रेरणा से हमने महात्मा गांधी की अगुवाई में स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़ी और भारत को आजादी दिलाई। आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। भारत के पास खुद का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उन्होंने कहा कि हम हमारे संविधान के मौलिक कर्तव्यों में भी तिरंगे के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लेते हैं। इस तिरंगे ने भारत के शौर्य और सम्मान को सम्पूर्ण विश्व में बढ़ाया है। बदलते हिंदुस्तान में हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है कि आंतकवादी ठिकानों की ध्वस्ती के बाद हमारा तिरंगा गौरव से लहरा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चला कर देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया है। हम सभी अपने नागरिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें और भारत को दुनिया का सिरमौर राष्ट्र बनाएं। राठौड़ ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत हर घर स्वच्छता की थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रह हैं। इन कार्यक्रमों में हम सब सक्रिय भूमिका में जुटें और विकसित भारत के संकल्प को साकार करें।
विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, बलिदान और समर्पण का प्रतीक है। इस तिरंगा मेले के माध्यम से न केवल हमारे राष्ट्रीय प्रतीकों का सम्मान हुआ हैं, बल्कि अपने युवाओं में देशभक्ति की भावना का संचार हुआ हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा मिलता है, बल्कि नई पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है। हम सभी तिरंगे को अपने हृदय में संजोए और देश की लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ करें।
कार्यक्रम में केजीबीवी तथा सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला, लिटिल फ्लॉवर स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उपस्थितों ने तिरंगा कैनवास पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान चंद्राराम गुरी, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, पदम सिंह, अभिषेक चोटिया, दौलत तंवर, नरेंद्र काछवाल, भास्कर शर्मा, नरेंद्र सैनी, दीनदयाल सैनी, सीपी शर्मा, सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राकसिया, रवि दाधीच, गोपाल बालाण सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी, विद्यार्थी व आमजन मौजूद रहे। संचालन मुकुल भाटी ने किया।
विजेताओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम में अतिथियों ने राखी बनाओ प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विजेताओं को प्रशस्ति—पत्र एवं पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित किया।अतिथियों ने रंगोली प्रतियोगिता में स्वयं सहायता समूह वर्ग में गणेशजी एसएचजी प्रथम, राधेश्याम एसएचजी द्वितीय, गुरुकृपा एसएचजी तृतीय, महाविद्यालय स्तर पर स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय के नाजिया ग्रुप प्रथम, बालिका महाविद्यालय द्वितीय, स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय के खुशी त्यागी ग्रुप तृतीय, विद्यालय स्तर पर राजकीय बागला उमावि मोनिका ग्रुप प्रथम, स्मॉल वंडर स्कूल द्वितीय, आपणी पाठशाला मोनिका ग्रुप तृतीय, राखी बनाओ प्रतियोगिता में स्वयं सहायता समूह वर्ग में सोफिया एसएचजी प्रथम, राधेश्याम एसएचजी द्वितीय, बालाजी एसएचजी तृतीय, महाविद्यालय स्तर पर बालिका महाविद्यालय के अल्वीरा सैय्यद, विद्यालय स्तर पर लक्ष्मी देवी शारदा उमावि अंग्रेजी माध्यम के जाबिदा ग्रुप प्रथम, सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला द्वितीय, आदर्श विद्या मंदिर की हर्षिता शर्मा तृतीय, स्टॉल प्रदर्शनी में गुरूकृपा एसएचजी प्रथम, जय मां कामाख्या एसएचजी द्वितीय, बालाजी एसएचजी तृतीय तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों मेंं केजीबिवि प्रथम, मानवी शर्मा व रवि शर्मा द्वितीय, आपणी पाठशाला ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे आदि विजेताओं को सम्मानित किया।