40000 जीवित पौधे, पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है गोपालपुरा
सुजानगढ़। निकटवर्ती गांव गोपालपुरा की हरीतिमा ढाणी में हुए चारागाह विकास के कार्य देख कर सुप्रीम ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी महावीरजी तापड़िया ने अभिभूत होकर कहा कि नरेगा श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य पूरे देश में नहीं देखने को मिले है,,सरपंच सविता राठी ने बताया कि 4 वर्ष में महिलाओं की मेहनत से 40000 पौधे जिंदा है,,महिलाओं के रोजगार हेतु गोपालपुरा को पर्यटन क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है,कमल डागा ने कहा कि महिलाओं के रोजगार हेतु सहजन की पत्तियां तथा शहद के लिए कार्य किया जा सकता है,,श्याम शर्मा ने ढाणी की प्राकृतिक सुंदरता को सराहा,, धापूड़ी,गीता,कमला,सरोज,संतोष आदि ने तिलक एवं पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया,,राकेश,गोपाल,दीपचंद गिलड़ा,रूप सिंह बजरंग सारण ने डूंगर बालाजी की तस्वीर भेंट की,,नानू देवी ने कहा कि महिलाओं की मेहनत को देखते हुए ग्रह उद्योग लगाया जाए,,महावीर तापड़िया ने सकारात्मकता से महिलाओं को आश्वासन दिया,,सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया,इससे एक दिवस पूर्व गोपालपुरा की सभी विद्यालयों का भी अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया।