झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
धनूरी में सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर तिरंगा रैली निकाली गई। अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनियां ने बताया कि धनूरी गांव में मुख्य स्टैंड से शहीद स्मारक तक साम्प्रदायिक सद्भाव को लेकर तिरंगा रैली निकाली और क्षेत्र में अमन चैन बना रहे। इसका संदेश क्षेत्र में दिया। जो लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिस कर रहे है। उनके खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता अजीत मेघवाल और सरपंच उस्मान खान ने मेजबान के रूप में सभी का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। कॉमरेड अरविंद गढ़वाल ने कहा की यह देश भगतसिंह और असफाक उल्ला खान का देश है। हमारी विरासत साम्प्रदायिक सद्भाव की है जो हमेशा बनी रहनी चाहिए। कॉमरेड महिपाल ने कहा की धार्मिक लोग केवल अपने निजी फायदे के लिए उन्माद फैलाने का काम कर रहे है। मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बड़गुजर ने आपसी भाईचारे को क़ायम रखने का संदेश दिया। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अनिल सिहाग ने कहा की साम्प्रदायिक ताकतों को क्षेत्र में पनपने नहीं देंगे। शाहिद खान चैनपुरा ने कहा कि क्षेत्र के सभी नौजवान इन साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट है। धनूरी सरपंच उस्मान खान, अलसीसर पंचायत समिति प्रधान घासीराम पूनियां, नदीम धनुरी, यूनुस रंगरेज, कैप्टन सुलतान खान, इश्तियाक कुरैशी, शरीफ रंगरेज, साजिद खान, श्यामलाल सिहाग, रामसिंह बुडानिया, संतकुमार, प्रमोद, महावीर पारीक, महेंद्र, सुरेंद्र, अमीलाल, क्यूम, न्यूम, साबिर, नजीर, शाहरूाख खान, सद्दाम, नदीम, अयाज, अजीज खान, भंवरू खान, सजाद खान, शेर मोहमद, मंजूर खान आदि मौजूद थे।