कोलसिया।सेठ नारायण शिवबक्स राय सौंथलिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखल में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय प्रतिभावान विद्यार्थी एवं शिक्षक सम्मान समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल थे। अध्यक्षता नवलगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेकीराम पूनियां, कुलदीप पूनियां, पंचायत समिति सदस्य समुद्रलाल कड़ायल, भामाशाह रमेश कुमार गदैया, गौशाला अध्यक्ष प्रतापसिंह मूंड, यूसुफ भांजा, श्रवण सिंह शेखावत, रामप्रताप डांगी उपस्थित रहे। समारोह में उन सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिन्होंने सत्र 2024-25 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की कक्षा 10 एवं 12 की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही, ब्लॉक में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपनी मेहनत, नवाचार और समर्पण से विद्यार्थियों के भविष्य को संवारने में विशेष योगदान दिया। मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि लगन, अनुशासन और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षा ही जीवन में प्रगति का सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने आगे कहा कि महिलाएं अब आत्मनिर्भर हैं और महिला शक्ति उन्नति के पथ पर अग्रसर है। नवलगढ़ आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनेगा। विधायक ने सभी संस्था प्रधानों को इस सत्र में गत वर्ष से भी शानदार परिणाम देने के लिए प्रेरित किया। नवलगढ़ सीबीईओ आत्माराम ने कहा कि सरकारी विद्यालय सर्वांगीण विकास के केंद्र हैं। जहां शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। कार्यक्रम में रामवतार सबलानिया, कुरड़ाराम डूडी, जयसिंह सिहाग, पूर्व तहसीलदार जगदीश प्रसाद माहिच, विद्याधर जाखड़, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्रकुमार पारीक, बुधराम, रामसिंह मूंड, चिराग अली, नवरत्न सिंह, विश्वनाथ सोनी, रामावतार कुमावत, भंवर सिंह, जगदीशप्रसाद वर्मा, रामजीलाल खेदड़, महिपाल खाखिल, प्रधानाचार्य राजपाल गोदारा, देवकरण खेदड़, ताराचंद खेदड़, नत्थू खेदड़, प्रमोद कुमार, अर्जुनसिंह, जगदीशप्रसाद टेलर, बुगाला सरपंच आनंद सिंह तथा नवलगढ़ ब्लॉक के संपूर्ण प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।