चूरू। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में सोमवार को जेंडर समानता आधारित प्रशिक्षण का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुये राठौड़ ने कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के सभी को सम्मान मानकर सर्वांगीण विकास करना है। डीआरयू प्रभाग अध्यक्ष प्रसन्ना मीणा ने प्रशिक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। आई.एफ.आई.सी प्रभाग अध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी शेखावत ने जेंडर की अवधारणा की विस्तृत जानकारी दी। संदर्भ व्यक्ति सचिन ढ़ांडा एवं रणवीर सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तत्वाधान में जेंडर समानता पर विस्तृत जानकारी दी।