05 वर्षों से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेंः सुराणा

0
76

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक, जिला निष्पादन की बैठक व विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक, जिला निष्पादन समिति की बैठक व विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हरियालो राजस्थान अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अभियान अंतर्गत किए गए पौधरोपण की जियोटैगिंग करवाएं। वन विभाग की नर्सरियों में शेष पौधों का समुचित वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा प्रदेश सरकार की मंशानुरूप पौधरोपण गतिविधियां आयोजित की जाएं। सभी विभाग अपेक्षित लक्ष्यों को पूरा करें। इसी के साथ हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों में आमजन की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि अभियान अंतर्गत आयोजित की जाने गतिविधियां समयबद्ध ढंग से संपादित करें। विभागीय अधिकारी स्तर पर राष्ट्रीय ध्वज की खरीद व वितरण सुनिश्चित की जाए।

05 वर्षों से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का करें त्वरित निस्तारण

जिला कलक्टर सुराणा ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि 05 वर्षों से अधिक लंबित राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम व तहसीलदार कार्मिकों के बेहतरीन प्रबंधन के साथ लंबित प्रकरणों के निस्तारण में त्वरितता लाएं तथा यथाशीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में समुचित जवाब भिजवाएं तथा डिस्पोज करवाएं। आबादी विस्तार के प्रस्ताव भिजवाएं तथा कनवर्जन, सीमाज्ञान, नामांतकरण के प्रकरणों में डिस्पोजल टाइम कम करें। पटवारी आदि के स्तर पर लंबित प्रकरणों को टेक अप करें व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी जाएं। इसी के साथ राजस्व अर्जन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें और एसआर मौका निरीक्षण बढ़ाएं। जिला कलक्टर ने सभी तहसीलदार व उपखंड अधिकारियों से कहा कि अतिवृष्टि के कारण उनके क्षेत्र में हुए नुकसान आदि के लिए सहायता के प्रस्ताव यथाशीघ्र भिजवाएं ताकि आगामी कार्यवाही की जा सके। उन्होंने न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, राजस्व अर्जन, भूमि अवाप्ति, राजकीय भूमि पर अतिक्रमण, रास्ता खोलो अभियान, आबादी विस्तार, राजकीय प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आरटीआई सहित राजस्व से जुड़े बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

डिस्पोजल टाइम करें कम

जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल, सतर्कता समिति, जनसुनवाई, सीएम जनसुनवाई, पीजी पोर्टल, ईफाइल व ईडाक पेंडेंसी की चर्चा करते हुए कहा कि डिस्पोजल टाइम को कम करें। संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रकरणों में डिस्पोजल टाइम कम करने के साथ सुनिश्चित करें कि गुणवत्तापूर्ण डिस्पोजल के साथ परिवादी संतुष्ट हो। उन्होंने कहा कि सतर्कता समिति व जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में टाइमलाइन निर्धारित करते हुए डिस्पोज करें व अनावश्यक पेंडेंसी न रखें। एडीएम अर्पिता सोनी ने बैठक कार्यवाही का संचालन करते हुए निर्वाचन गतिविधियों को लेकर समुचित निर्देश दिए।

विकास अधिकारी पीएम आवास योजना अंतर्गत दूसरी व तीसरी किस्त का करवाएं भुगतान

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी विकास अधिकारियों से ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करते हुए समुचित निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास अधिकारी पीएम आवास योजना अंतर्गत आवेदनों में दूसरी व तीसरी किस्त का भुगतान करवाएं। स्वामित्व योजना अंतर्गत मैप वन का प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें तथा प्रॉपर्टी पार्सल का वितरण नियमित रूप के किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास की दिशा में महानरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से सेंक्शन करवाएं। अटल ज्ञान केन्द्रों व ओपन जिम सेंक्शन करवाएं। इसी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना अंतर्गत लंबित सर्वे पूरे करें। सीईओ श्वेता कोचर ने सभी विकास अधिकारियों को दिशा निर्देशों की पूर्ण पालना किए जाने के निर्देश दिए।

शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में शिक्षण स्तर के निरंतर उन्नयन के करें प्रयास

जिला कलक्टर ने जिला निष्पादन समिति की बैठक में शिक्षण गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षा अधिकारी विद्यालयों में शिक्षण स्तर के निरंतर उन्नयन के लिए प्रयास करें। उन्होंने शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान सभी उपखंड अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here