चूरू। भारत विकास परिषद शाखा चूरू द्वारा कार्यक्रम स्वास्थ्य पहल के अंतर्गत सेवा भाव से कन्याओं की एनीमिया जांच शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति से सेटेलाइट अस्पताल गढ़ परिसर चूरू की टीम के सहयोग से सेठ एल एन बागला बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय सुभाष चौक में आयोजित किया गया। विद्यालय की 221 बच्चियों व विद्यालय स्टाफ का हीमोग्लोबिन जांचा गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्यारेलाल ने भारत विकास परिषद के सेवा कार्य की सराहना कर भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन आयोजित करने हेतु आमंत्रित किया। राजकीय लोहिया महाविद्यालय सेवानिवृत्त सह आचार्य रसायन शास्त्र विभाग की रेणु अग्रवाल ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि रक्ताल्पता के कारण निवारण व आधुनिक जीवनशैली में सुधार कर के रक्त की कमी को दूर किया जा सकता हैं। एनिमिक बच्चीयों को नियमित जांच के साथ आयरन की टेबलेट खाते रहने की आवश्यकता के बारे में बताया। परिषद के अध्यक्ष उमेशचन्द्र चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्य व परिषद के कार्याे के बारे में जानकारी प्रदान की महिला संयोजिका शशी चंदेल ने पधारे सभी महिला सदस्यों व स्टाफ का आभार प्रगट किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश इन्दोरिया, मोहन लाल शर्मा, देवेंद्र कुमार चंदेल, पवन कुमार जांगिड़, विजय कुमार इसरानी, मंजू पारीक, माया जोशी ने कार्यक्रम में सहयोग किया। निरंजन कुमार चोटिया ने कार्यक्रम को संचालन किया।