रक्षाबंधन पर सौंपी पासबुक, ताकि बचत का महत्व समझें सभी

0
56

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू ने रक्षाबंधन के अवसर पर 11 कन्याओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए। झुंझुनूं प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनूं ने रक्षाबंधन के अवसर पर पिछले पांच सालों से एक सराहनीय पहल की है। ट्रस्ट ने 11 कन्याओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए और प्रत्येक खाते में 250 रूपए की राशि डलवाई है। उन्होंने बताया कि यह भाई-बहन के आपसी प्रेम, संबंध और संरक्षा को मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है। आपके द्वारा बताए गए कार्यक्रम के अनुसार, रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर लोक सेवा ज्ञान मंदिर कार्यालय, फेमीयश ई मित्र सेवा केंद्र पुराने पोस्ट ऑफिस के पास झुंझुनू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुकन्या समृद्धि योजना, यह एक सरकारी बचत योजना है जिसका उद्देश्य बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए निवेश करना है। आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में ट्रस्ट ने 11 कन्याओं के खाते खुलवाकर उनके शिक्षा और विकास के लिए एक सकारात्मक कदम उठाया है। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्यों ने इन कन्याओं से राखी बंधवा कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें मिठाई, चॉकलेट और सुकन्या खाते की पासबुक भेंट की गईं। इस मौके पर ग्यारसीदेवी, वीना राणी, समीर गनोलिया, कौशल्या, पूनम कुमावत, निशा कुमावत, सुमित पांडे आदि लोग मौजूद थे। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट झुंझुनू के प्रभारी मनोज कुमार गनोलिया ने बताया कि यह कार्यक्रम रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आयोजित किया गया था।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here