देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और ऐतिहासिक संघर्ष की स्मृति को जागृत करने का आह्वान, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने लिया सक्रिय भाग
बीकानेर। हर घर तिरंगा अभियान एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देहात ज़िलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की। जबकि मुख्य वक्ता धोद विधायक गोवर्धन वर्मा रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान को पूरे उत्सव के रूप में मनाया जाए। यह केवल ध्वज फहराने का नहीं। बल्कि देशभक्ति के भाव को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर है। इस अवसर पर बीकानेर देहात संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, एवं पूर्व ज़िलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने भी अपने विचार रखे और स्वतंत्रता संग्राम, विभाजन की पीड़ा व राष्ट्रीय एकता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में जिला महामंत्री दिलीप सिंह राजपुरोहित, तोलाराम कुकणा, सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत, यात्रा संयोजक महेन्द्र ढाका, सह संयोजक मांगीलाल गोदारा, नरेन्द्र चौहान, पवन स्वामी, मनीष सोनी सहित ज़िला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्षगण, मोर्चा अध्यक्षगण, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत कर, ऐतिहासिक पीड़ा और संघर्ष को स्मरण करते हुए आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करना है।