भगवान बिरसा मुंडा व डॉ. भीमराव अंबेडकर को किया नमन, होनहार विद्यार्थियों व समाजसेवियों का किया गया सम्मान, सामुदायिक भवन के विकास पर जोर
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में आदिवासी मीणा समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को समिति अध्यक्ष दलीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में किया गया। जंक्शन स्थित आदिवासी मीणा सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल,एसकेडी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रामोवतार मीणा, रीटा. Sdm रामरख मीना थे। समारोह की शुरुवात अतिथियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधरोपण कर की। जिसके बाद समस्त अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा एवं बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की। जिला मीडिया प्रभारी पीआर मीणा ने अब तक के सामुदायिक भवन में करवाए गए विकास कार्याे एवं समाज हित में किये गए कार्याे के बारे में सदन को विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने सामुदायिक भवन में विकास को गति देने के उद्देश्य से समाज के लोगों को सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि बिना समाज के सहयोग से समिति अकेली कुछ नहीं कर सकती इसलिए हम सब को आगे बढ़कर इस पुनीत कार्य में सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम में समाज के सदस्यों ने विधायक गणेश राज बंसल से सामुदायिक भवन में और निर्माण कार्य करवाने की मांग की जिस पर विधायक गणेश राज बंसल ने समाज के लोगों का मान सम्मान रखते हुए कहा कि नगर परिषद की बागडोर आपके समाज के अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा के हाथ मे है,में उनसे निवेदन करके आपकी मांग पूरी करने का प्रयास करूंगा । अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बच्चो को खासकर लड़कियों को उच्च शिक्षित कर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान कार्यक्रम में मौजूद लोगो से किया। उन्होंने कहा कि यदि बेटी उच्चशिक्षित होगी तो दो परिवारों को शिक्षित करने का कार्य करेगी आदिवासियत को बचाए रखना और अपने हक अधिकार पाने के लिए हमेशा संघर्ष करने के लिए कहां गया। अतिथियों द्वारा कक्षा दसवीं बारहवीं कक्षा में 85% ऐसी अधिगम पर प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना और नेट इट आदि में सिलेक्शन होने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना नेNEET, iit में स्लेक्ट , राजकीय सेवाओं में हाल में चयनित प्रतिभाओ, रिटायर्ड, भामाशाहो, समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगो व प्रतिभावान विद्यार्थियों का माल्यार्पण क़र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार मीणा ने विशेष सहयोग के लिये पिछले लंबे समय से पुलिस प्रशासन में कार्य करते हुए समाज के उत्थान के लिए कार्य करने वाले समाज के जिला मीडिया प्रभारी ओर पूर्व संघठन मंत्री पप्पूराम मीना का धन्यवाद ज्ञापित किया और अतिथियों द्वारा साफा पहनाकर व समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर संरक्षक भीमाराम मीणा, उपाध्यक्ष गोवर्धन मीणा, सचिव पप्पू राम मीणा, कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र मीणा, पूर्व अध्यक्ष बजरंग लाल मीणा, प्रचार मंत्री विनोद कुमार मीणा, ब्लाक अध्यक्ष हनुमानगढ़ हरिराम मीणा, पीलीबंगा ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, नोहर ब्लॉक अध्यक्ष हरिराम मीणा, ब्लॉक उपाध्यक्ष शीशपाल मीणा, रावतसर ब्लॉक कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा,पूर्व तहसीलदार दानाराम मीणा, सरदारा राम मीणा, दीपक मीणा, सुभाष चंद मीणा, राधेश्याम मीणा,मलकेश मीणा, हरकेश, रघु मीना, सहित समस्त सदस्यों मौजूद थे।