झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बगड़ रोड स्थित सैनी सर्किल के श्री जाहरवीर गोगाजी महाराज मंदिर का चार दिवसीय मेला 14 अगस्त को अखंड रामायण पाठ से शुरू होगा। मंदिर महंत कमल सैनी ने बताया कि अखंड रामायण पाठ के बाद 15 अगस्त शुक्रवार को रात्रि 8:15 बजे तिजारा आर्ट द्वारा नृत्य नाटिका पेश की जाएगी। जिसका उद्घाटन श्री चंचलनाथ टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज करेंगे। नृत्य नाटिका के बाद रोहिताश चारण, मोहित शर्मा, पुनित टेलर भजनों की प्रस्तुति देंगे। शनिवार 16 अगस्त को भक्त निशान शोभायात्रा निकालेंगे। छप्पनभोग की झांकी सजाई जाएगी। इत्र वर्षा के साथ भजन संध्या होगी। रविवार 17 अगस्त को मेला भरेगा। जिसमें बच्चों के जात जडूले उतारे जाएंगे। इसी दिन भंडारा होगा।