चूरू। स्थानीय तेरापंथ भवन में अहमदाबाद में आचार्य महाश्रमण के सानिध्य में हुये तेरापंथ कन्या मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन आस्था में राष्ट्रीय स्तर पर 6 पुरस्कार प्राप्त कर चूरू का मान बढ़ाने वाली कन्या मंडल चूरू की संयोजिका आयुषी कोठारी का रविवार को साध्वी मंगलप्रभा के सान्निध्य में भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने प्रषस्ति-पत्र व प्रतिक चिन्ह् प्रदान कर आयुषी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर साध्वी मंगलप्रभा ने कहा कि आयुषी ने राष्ट्रीय स्तर पर 6 बार सम्मानित होकर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे चूरू जिले को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है कि कन्या मंडल के अधिवेशन में सबसे ज्यादा पुरस्कार चूरू को प्राप्त हुए हैं। यह चूरू के लिए सौभाग्य का विषय है। इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष छतरसिंह डागा, कन्या मंडल प्रभारी उर्मिला बांठिया, प्रेक्षा वाहिनी संयोजिका मुन्नी देवी डागा ने आयुषी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभा की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप राज दुगड़, कोषाध्यक्ष राजकुमार कोठारी, सह मंत्री प्रकाश कोठारी, संगठन मंत्री राकेश कोठारी, कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह बैद, हीरालाल बांठिया, पूर्व पार्षद ताराचन्द बांठिया, प्रताप सुराणा व ललित पारख ने प्रतीक चिन्ह् व अभिनंदन पत्र प्रदान कर आयुषी को सम्मानित किया। महिला मंडल की ओर से महिला मंडल अध्यक्ष सायर बैद, पदमा बांठिया, झंकार कोठारी, लीला श्यामसुखा, मोहिनी बांठिया, नीलम सुराणा, सीमा कोठारी, मंजू डागा, गीता कोठारी ने प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर कन्या मंडल की शीतल बैद व ममता बैद ने आयुषी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन राजेश बांठिया ने किया।